तावडू, 19 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर की नई अनाज मंडी में शुक्रवार को कृषि अनुसंधान केंद्र बावल के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों की उत्पादक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया। इस किसान प्र
शिक्षण शिविर में मिट्टी-पानी की जांच करने का सही तरीका व संतुलित उर्वरक के बारे में बताया। कृषि अनुसंधान केंद्र बावल के विशेषज्ञ डाक्टर जितेंद्र यादव व भारत सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कार्यालय रोहतक से क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश राठी ने संयुक्त रूप से किसानों को बताया कि किस प्रकार फसलों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। वहीं उन्होंने रबी की फसलों में लगने वाले कीड़ों व बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बीज उपचार एवं खरपतवार नियंत्रण के साथ जरूरी उर्वरक तथा वर्मी कंपोस्ट के बारे में भी बताया। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फल, सब्जी की खेती करने के साथ उनकी आय बढ़ाने के उपाय बताए। वहीं अपनी कृषि भूमि मिट्टी व पानी की जांच करा उसके अनुसार उर्वरक डालने की सलाह दी गई। उन्होंने किसानों से भविष्य में बॉयो उर्वरक व किसान कंपोस्ट प्रयोग में लाने की सलाह दी। इस अवसर पर आकाशदीप स्वामी, विष्णुदत्त गर्ग, अजय गर्ग, नरेश गर्ग सेवकिया, दीन मोहम्मद, आलमदीन, धर्मबीर, दिलबाग सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Comments