तावडू, 19 फरवरी (दिनेश कुमार): जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रांगण में 2 द्विसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन्न शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम समापन्न के अवस
पर मुख्यअतिथि के रूप में एसडीएम ब्रह्म प्रकाश व विशिष्ठ अतिथि के रुप में पब्लिक हेल्थ एसडीओ त्रिलोक चंद मंगला मौजूद रहे। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को एसडीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि वह जल जीवन मिशन में महत्वूर्ण योगदान देंगी और यह योजना तभी कामयाब होंगी। उन्होंने कहा कि जल को बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कार्यक्रम में एसडीएम ने जल जीवन मिशन के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आंगनवाडी वर्कर नीतू कोटा, अंजू कलवाडी, कांता गुरनावाट, प्रीति झामुवास और आशा वर्कर में कुंती पढैनी, शशि बाला, अनीता व किरण सुनारी, सुनीता खरखडी को सम्मानित किया। जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जल जीवन मिशन की मुहिम के तहत हर घर को नल से जल दिया जाएगा। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता परवेज, आबिद, सुनिल, अरशद, तेजेन्द्र रोहिला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments