खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाई के स्कूल में पीने के पानी की भारी किल्लत है। जिसके वजह से बच्चे पानी पीने के लिये बार बार अपने घर और जाते है और पढ़ाई से वंचित रह जाते ह
। एक तो कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई खराब हो गई और ऊपर से अब पानी की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ रहा है।जिसके कारण बच्चों व अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब गर्मी का मौसम भी शुरू ही चुका है , जिससे ओर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हमारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आग्रह है। कि जल्दी से जल्दी पीने के पानी का प्रबंध किया जाए। जिससे हमारे बच्चों और स्कूल अध्यापकों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके। अगर इस बात को जिला प्रशासन और राज्य सरकार हल्के में लेती है। तो आने वाले समय मे हम सब ग्रामवासी स्कूल में ताला लगाने का काम करेंगे। इस मौके पर : आलम खान, मोहम्मद, आरिफ , समर खान , सगीर अहमद, साजिद , शाहिद , उबेद आदि मौजूद थे।
Comments