बाल बाल बचे लोग भयंकर हादसा। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- प्रातः 10:00 जब नपा सफाई कर्मी वार्ड 7 कुमारवाड़ा गली मैं नाली की साफ सफाई ट्रैक्टर लेकर कर रहे थे। तभी अचानक एकदम बिजली का खंबा सफाई कर्म
ियों के ऊपर व एक दुकानदार और एक मोटरसाइकिल चालक के ऊपर जा गीरा जिसमें 5 लोग बाल-बाल बचे वहीं बिजली के खंबे पर हाई वोल्टेज की तारे गुजर रही थी। वही एक औरत का पांव जल गया वहीं दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चालक घरेलू सामान लेकर गुजर रहा था जोकि वह घायल होते-होते बचा। वहीं वार्ड के निवासी मनोज प्रजापति,सुनीता देवी,लक्ष्मण,बाबूलाल,अजय कुमार का कहना है कि बिजली के खंभे नीचे से गले हुए थे जिसके कारण इनकी सपोर्ट कमजोर हो गई थी हमने कई बार बाबत जानकारी बिजली विभाग को दी परंतु हमें कोई आश्वासन नहीं मिला जो कि आज बड़ा हादसा होने से टल गया,वरना बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इस भयंकर घटना से 5 लोगों की जान भी जा सकती थी। क्या कहते? हैं बिजली विभाग के जेई नारायण मजोका। बिजली विभाग के जेई नारायण मजोका का कहना है कि यह बिजली के खंभे लगभग 50 साल पुराने लगे हुए थे ऐसे कोई खंबा नहीं गलता है यह नगरपालिका की ट्रैक्टर की लापरवाही की वजह से यह खंबा टूटा है इसमें बिजली विभाग का कोई कसूर नहीं है, बहुत जल्द दूसरा बिजली का खंभा उपरोक्त जगह पर लगा दिया जाएगा।
Comments