हथीन/माथुर : निगम द्वारा किए गए बिजली कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के आहवान पर उपमंडल अधिकारी बिजली बोर्ड हथीन के कार्यालय पर विरोध
प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान प्रेम सहरावत ने तथा संचालन सचिव राशिद मलाई ने किया। विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के खंड हथीन के प्रधान हरीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांग को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बिजली निगमों में जोखिम का काम होने के बावजूद बिजली कर्मचारियों की जोखिम भत्ते व कैशलेस मेडिकल सुविधा देना तो दूर की बात उल्टा निगम में कार्यरत एलडीसी, यूडीसी तथा जेई आदि के ट्रांसफर कर दिए हैं जिससे निगम का कार्य प्रभावित होगा और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तमाम सरकारी विभागों को अपने चहेते पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। विभागों में खाली पडे पदों को नहीं भरा जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों पर लगातार काम का बोझ बढ रहा है। स्टेट कमेटी के आहवान पर 5 जनवरी को भी सभी उपमंडल अधिकारियों के कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा 6 जनवरी को विद्युत सदन हिसार में एमडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अगर फिर भी निगम मैनेजमेंट और हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन तबादला नीति को रद्द नहीं किया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा। मीटिंग में कुंवर रवि, अवनीश, रमेश, हरेंद्र सहरावत, पदमसिंह, यशपाल, जैकम, विनोद, गोपाल, विष्णु, धोरसिंह आदि ने अपने विचार रखे।
Comments