डोरीलाल गोला केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघों के स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर आगामी 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ब्लाक
ोडल के प्रधान उदयवीर के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रधान उदयवीर व ब्लॉक सचिव देवेंद्र नंबरदार ने कहा कि बीजेपी की सरकार लगातार नव उदारीकरण की नीतियों को तेजी से लागू कर रही है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है। डीए, एलटीसी और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर केंद्र एवं राज्य के कर्मचारी संघ ने 26 नवंबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया है जिसमें बोर्ड, निगमों, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, बिजली विभाग एवं विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मचारी शामिल होंगे। इस अवसर पर कर्मचारी नेता नरेंद्र सिंह, नरेश महलावत, महावीर, प्रदीप सैनी, विजेंद्र सिंह, राज सिंह, सुनील कुमार आदि नेता उपस्थित रहे।
Comments