तावडू, 18 फरवरी (दिनेश कुमार): जन स्वास्थ्य कार्यालय में गुरूवार को जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि म
िला बाल विकास विभाग की तरफ से विनिता उपस्थित रहीं। वहीं इस अवसर पर विशेष योगदान उपमंडल अभियन्ता त्रिलोक चंद मंगला का रहा। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को कनिष्ठ अभियंता ताज मोहम्मद ने बताया की जल को बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आम जन को बूंद बूंद बचानी होंगी। जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने जल जीवन मिशन की मुहिम के तहत हर घर को नल से जल दिया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर को जल जीवन मिशन में योगदान देने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने बताया की जल जीवन मिशन की योजना के तहत जिस घर में पानी का कनेक्शन नहीं होगा उस घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर सरोज बाला, विजय लक्ष्मी, मीरा, पुष्पा और आशा वर्कर सविता, अनिता, सीमा, सलमा, नफीसा, पूनम, तेजेन्द्र रोहिला आदि मौजूद थे।
Comments