होडल, 18 फरवरी, डोरीलाल गोला कृषि बिल कानून के विरोध में किसानों द्वारा रेल रोको अंादोलन के ऐलान को लेकर गुरूवार सुबह से ही रेलवे पुलिस के साथ-साथ थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पर मौजूद रही। यहां स्ट
शन पर देर सांय तक भी रेल रोकने के लिए एक भी किसान नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि क्षेत्र के किसान जिले में बैठे किसानों का अपना समर्थन देने व रेल रोका आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए गांव अटोहा मोड के पास धरने पर बैठे किसानों के पास पहुंच गए थे। जिले में रेल रोकने के लिए पटरी पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने होडल रेलवे स्टेशन पर तीन माल गाडी, रूंधी व शोलाका स्टेशन के बीच मंगला व केरला एक्सप्रैस गाडियों को पहले ही रोक दिया गया था। होडल रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायाव तहसीलदार गौरव रोजरा, होडल डीएसपी दिनेश यादव, जीआरपी इंचार्ज चंद्रपाल व होडल एसएचओ सुरेंद्र सिंह राठी पुलिस बल के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे।
Comments