स्वास्थ्य जांच शिविर में 72 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई

Khoji NCR
2021-02-18 11:34:14

होडल, 18 फरवरी, डोरीलाल गोला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होडल के तत्वाधान में वार्ड 15 स्थित पांडवण कालोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य की जां

करने के बाद उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 72 रोगियों के बीपी व शुगर से संबंधित रोगों की जांच की और उन्हें सुबह घुमने व रोग से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। शहरी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से पांडवण कालोनी में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में डा. नरेश निकल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में 72 रोगियों के बीपी व शुगर रोगों की जांच की गई। शिविर में रोगियों के रोगों की जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में बीपी के रोग से ग्रस्त रोगियों की संख्या ज्यादा मिली। इस मौके पर डा. नरेश ने कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह व सांय के समय पैदल घुमना तथा योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो कोई रोग आपके आसपास नहीं भटक सकता। इस मौके पर डा. नरेश के साथ फार्मेसिस्ट सीमा, शिवकुमार के अलावा आशा वर्कर व आंगनबाडी वर्कर भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News