गांधी ग्राम घासेड़ा, छपेड़ा, तावडू, कलवाड़ी और खोरीकलाँ के विद्यार्थियों ने मंडल स्तर पर गाड़ा झंडा:-

Khoji NCR
2021-02-18 11:33:48

खोजी एनसीआर साहून ख़ान नूंह नूंह, 18 फरवरी राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ में आयोजित मंडल स्तरीय लीगल लिटरेसी कंपटीशन्स में जिला नूँह के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा के राजक

य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम के सदस्यों राहुल,साहिल व आसिफ ने क्विज़ कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया। वहीं निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की छात्रा वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले की शान ओ शौकत को चार चांद लगाए। इसी स्कूल की छात्रा करीना ने स्लोगन राइटिंग में द्वितीय तथा गौरी ने पेंटिंग कंपटीशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कलवाड़ी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रिया ने स्लोगन राइटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विवेकानंद पब्लिक स्कूल तावडू और मॉडर्न हिंद कान्वेंट स्कूल खोरी कलां के विद्यार्थियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करके जिलों के नाम का पताका फहराई। जिला एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक नूँह व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की टीम के इंचार्ज इतिहास प्राध्यापक श्री अशरफ मेवाती ने बताया कि पोजीशन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी 19 व 20 फरवरी को सोनीपत में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में फरीदाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे

Comments


Upcoming News