राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए आज सोनीपत जाएंगी दोनों टीमें हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला की जिन दो टीमों- डिबेट टीम और स्किट टीम ने कानूनी साक्षरता कार्यक्रम में जिला
स्तर पर स्थान प्राप्त किया था, आज इन दोनों टीमों ने मंडल अर्थात डिवीजन स्तर पर भाग लिया। जिसमें 3 जिलों पलवल, नूंह और फरीदाबाद के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला के विद्यार्थियों ने मंडल स्तर पर भी अपना परचम लहराया और पलवल जिले का नाम रोशन किया। मंडल स्तर पर डिबेट में सहीराम व अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्किट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें सीमा, रुबीना, लक्ष्मी, रहमती, सुमन और सोनिया शामिल थी। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने सभी विद्यार्थियों को डिविजन लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने और अपने गांव, ब्लॉक व जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही डिबेट और स्किट की तैयारी करवाने वाली प्रवक्ता राजबाला और रितु का भी आभार व्यक्त किया। संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने बताया कि कल यह दोनों टीम प्रधानाचार्य जीतेन्द्र यादव की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए सोनीपत जाएंगी। उन्होंने बताया कि टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला की कक्षा सातवीं से हरीश वोकल क्लासिकल म्यूजिक और फोक म्यूजिक में तथा कक्षा छठी से भावना मिमिक्री में जिला स्तर पर प्रथम आने के पश्चात कल 19 फरवरी को राज्य स्तर पर भाग लेंगे।
Comments