हरियाणा रोडवेज ने बंद कर दी बालिका बस सुविधा,छात्राओं को सफर करने में हो रही है परेशानी।

Khoji NCR
2021-02-18 10:56:35

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- शहर फिरोजपुर झिरका से बीवां रूट पर सेंकड़ों लड़कियां फिरोजपुर झिरका के विद्यालयों में शिक्षा हासिल करने जाती हैं जोकि वह उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अपने गांव

े पढ़ने के लिए आना पड़ता है।कोरोना काल से पहले फिरोजपुर झिरका से बीवां रूट पर बालिका बस सुविधा उपलब्ध थी जिसे पिछले 2 महीने से हरियाणा रोडवेज ने बंद कर दिया है।आपको बता दें कि इस रूट पर बीवां,दोरक्खी,बसई मेव,घाटा-शमशाबाद,अलिपुर तिगरा,अगोन,हिरवाड़ी,कामेड़ा व अन्य आस-पास के गांवों से सैकड़ों लड़कियां फिरोजपुर झिरका शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती हैं जिससे बेटियों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती थी।जैसे ही कोरोना महामारी फैली पूरे देश में स्कूल बंद हो गये,लेकिन पिछले 2 महीने से कक्षा आठवीं से लेकर स्नातक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है और बच्चों ने शिक्षा हासिल करने के लिए स्कूलों में आना-जाना शुरू कर दिया है।मानव अधिकार रक्षक ईसब खान बीवां ने बताया कि पिछले 2 महीने से बेटियां प्राइवेट वाहनों में फिरोजपुर झिरका के लिए आ-जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक व सामाजिक नुकसान हो रहा है।प्राइवेट वाहनों में अधिक सवारियां बैठने के कारण बेटियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्राइवेट वाहनों में बेटियां सुरक्षित नहीं है,प्राईवेट वाहन समय पर नहीं चलते हैं इसलिए बेटियां समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाती हैं और ना हीं घर वापस समय पर आ पाती हैं। वही गांव की कुछ छात्रा अंजुम,सलमा,तबस्सुम,मोनिका,राधिका,सीमा,परवीन,गीतांजलि,साहिदा,कुलशुम ने बताया कि प्राइवेट वाहनों में स्कूल आने-जाने में उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,अधिकतर प्राइवेट वाहनों में भीड़ होती है जिससे उन्हें बैठने के लिए भी सीट नहीं मिलती और मजबूरन खड़े होकर सफर करना पड़ता है।अभिभावकों को ड़र रहता है कि प्राइवेट वाहनों में बेटियों के साथ कोई दुर्घटना ना घट जाए इसलिए वो असमंजस की स्थिति में हैं कि बेटियों की पढ़ाई के लिए वो क्या करें।सरकार "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान पर जोर-शोर से कार्य कर रही है लेकिन यदि बेटियों के लिए बालिका बस सुविधा उपलब्ध नहीं है तो इस अभियान के कोई मायने नहीं है।ईसब खान बीवां ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से अपील की है कि बिना देर किए हुए बालिका बस सुविधा को पुनः चालू कर दिया जाए तभी बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी और सरकार का "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान सफल हो पाएगा।बहुत से अभिभावकों ने बताया है कि यदि सरकार ने जल्द ही बालिका बस सुविधा शुरू नहीं की तो मजबूरन उन्हें अपनी बेटियों को घर बैठाना पड़ेगा। क्या कहते हैं हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार का कहना है कि अभिभावकों की तरफ से हमारे पास बस चलाने के लिए कोई भी पत्र नहीं आया है जिस दिन अभिभावक बस की मांग करेंगे उसी दिन से बस सुचारू रूप से चला दी जाएगी।

Comments


Upcoming News