पलवल मुकेश कुमार हसनपुर) :- 18 फरवरी। जिलाधीश नरेश नरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23(।।) के तहत आदेश पारित कर किसान यूनियन द्वारा रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर 18 फरवरी से आगामी आदेश
ों तक जिला पलवल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रानुसार विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन सदर के अंतर्गत आने वाले केएमपी, केजीपी जंक्शन अटोंहा मोड, अटोंहा फाटक नंबर-562, रूंधि रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लिए पलवल के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, लघु सचिवालय पलवल (आपातकालीन ड्यूटी) क्षेत्र के लिए पलवल के जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, पुलिस स्टेशन गदपुरी के अंतर्गत आने वाले असावटी रेलवे स्टेशन व जनौली फाटक गेट नंबर-568 क्षेत्र के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पलवल के कार्यकारी अभियंता संजय, पुलिस स्टेशन कैंप के अंतर्गत आने वाले पलवल रेलवे स्टेशन व असावटा फाटक गेट नंबर-563 क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पुलिस स्टेशन मुडकटी के अंतर्गत आने वाले दिघोट-औरंगाबाद फाटक गेट नंबर-560 क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायक तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम, गुधराना फाटक नंबर-561, मर्रोली-बंचारी फाटक, शोलाका स्टेशन क्षेत्र के लिए होडल के नायब तहसीलदार गौरव रोजरा, क्रमश: पुलिस स्टेशन होडल व मुडकटी के अंतर्गत आने वाले होडल स्टेशन व करमन फाटक एवं बंचारी स्टेशन क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर को विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल के सम्पूर्ण इंचार्ज रहेंगे।
Comments