किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं फसलों का पंजीकरण

Khoji NCR
2021-02-18 10:51:38

खोजी एनसीआर साहून ख़ान नूंह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए अब जरूरी होगा परिवार पहचान पत्र: उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा नूंह, 17 फरवरी किसानों की रबी सीजन की फसलें पक कर तैयार हो

ही है। ऐसे में किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी किसान अपनी फसलों का ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवा लें। किसान आसानी से अपनी फसलों का ब्यौरा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सैंटर में जाकर दर्ज करवा सक ते है। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि काफी किसानों ने अब तक अपनी फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज नही करवाया है। जो किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नही करवाते है, ऐसे किसानों को भविष्य में फसल बेचने में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाना सरकार द्वारा जरूरी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि फसलों को मंडियों में सहजता से बेचने के लिए परिवार पहचान-पत्र बनवाना भी आवश्यक है। जिन लोगों ने अपने परिवार पहचान-पत्र नही बनवाए है,वे तुरंत बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी सुविधा के अनुरूप किसी भी कॉमन सर्विस सैंटर, मार्किट कमेटी के कार्यालय, पटवारियों के माध्यम से फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवा सक ते हैं। उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत जुड़े सभी कर्मियों को निर्देश दिये है कि वे फसलों का पंजीकरण करवाने वाले किसानों को पंजीकरण करवाते समय कोई दिक्कत न आने दें उनका पूरा सहयोग करें। रबी की फसलों के पंजीकरण के लिए 16 जनवरी से फसल पंजीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। कहां होगा रजिस्ट्रेशन: परिवार पहचान पत्र को मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए भी इसे अनिवार्य किया गया है। किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान इस पोर्टल से किसानों को काफी फायदा पहुंचा था। किसानों के मोबाइल पर इस पोर्टल के जरिए ही मैसेज आता था, कि उन्हें अपना गेहूं और सरसों लेकर मंडी में किस दिन किस समय आना है। ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी है, फसल से संबंधित जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिलेगी। जमीन की जानकारी के लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के नकल की कॉपी, खसरा नंबर देख कर भरना होगा। फसल के नाम, किस्म और बुआई का समय मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर भरना होगा। बैंक पासबुक की कॉपी भी लगानी होगी, ताकि किसी भी स्कीम का लाभ सीधे अकाउंट में भेजा जा सके। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के तीन फायदे: 1. खाद, बीज, लोन एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध होगी। 2. फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां मिलेंगी। 3. प्राकृतिक आपदा के बाद सही समय पर सहायता मिल सकेगी, क्योंकि आपकी फसलों का ब्यौरा पहले से ही इस पोर्टल पर दर्ज होगा।

Comments


Upcoming News