नवजात शिशु की देखभाल के लिए ली गयी सभी डॉक्टर्स व प्रवर चिकित्सा अधिकारीयों की ट्रेनिंग

Khoji NCR
2021-02-18 10:48:42

हथीन/माथुर : जिला स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल पलवल में नवजात बीमारी के प्रबंधन के लिए चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है। इस ट्रेनिंग में 19 पीएचसी और सीएचसी

से 30 चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप ने पहले प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से डीआईओ डा. योगेश मलिक, सोमार्थ इंक्लीनन डा. रूपक मुखोपाध्याय मौजूद रहे। सफदरजंग अस्पताल के बाल रोग विभाग के प्रमुख तथा आईएमएनसीआई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक डा. केसी अग्रवाल ने प्रशिक्षण का संचालन किया। इस प्रशिक्षण से पीएचसी, सीएचसी स्तर में डॉक्टरों का विश्वास बढ़ा है कि वे नवजात शिशुओं का इलाज कर सकें और अधिक से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचाएंगे। यह उपचार में देरी को कम करेगा और समुदाय द्वारा मांग की देखभाल में सुधार करेगा। साथ ही स्वास्थ्य प्रणाली में लोगों का विश्वास बढाएगा। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप ने उल्लेख किया कि चिकित्सा अधिकारियों के लिए इस तरह के अधिक प्रशिक्षण अगले कुछ दिनों में जिलों में आयोजित किए जाएंगे ताकि परिधीय सहायक सुविधाओं में सभी डॉक्टर नवजात बीमारी का कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकें।

Comments


Upcoming News