चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- वार्ड नंबर 5 में पिछले पांच छह महीनों से सफाई कर्मी ना आने की वजह से गंदगी का ढेर लग गया है जिसकी वजह से विषैले मक्खी मच्छर पनपने लगे हैं। वहीं वार्ड के निवासी विजेंद
्र कुमार, रमेश आर्य, शिवा आर्य, राहिल खान वार्ड पार्षद,श्याम लाल सैनी ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हम कई बार विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं की हमारे वार्ड नंबर 5 मैं एक सफाई कर्मचारी मुक्त किया गया है, जो कि पिछले 5 महीने से हमारे वार्ड में सफाई करने नहीं आ रहा है और वह सिर्फ एक या दो घरों के सामने सफाई करके चला जाता है कई दफा इस कर्मचारी को समझा गया तथा मौखिक तौर पर कई दफा नगर पालिका मैं इस कर्मचारी की शिकायत की लेकिन वह कर्मचारी नियमित तौर से हमारे वार्ड में सफाई करने के लिए नहीं आ रहा है जिससे हर समय गंदगी रहती है तथा नालियां गंदगी से भरी रहती है जिसकी वजह से बीमारी फैलने की आशंका रहती है। क्या कहते हैं नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर? नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर का कहना है कि हमने वार्ड नंबर 5 में 3 सफाई कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं परंतु हमें यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था कल मैं उपरोक्त जगह पर आकर स्वयं निरीक्षण करूंगा लापरवाही मिलने पर सफाई कर्मचारियों को खींच दिया जाएगा।
Comments