नगर परिषद अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से टैंडरों में धांधलेबाजी का आरोप

Khoji NCR
2021-02-17 12:09:45

होडल, 17 फरवरी, डोरीलाल गोला होडल नगर परिषद की ओर से शहर के वार्डों में करोडों रुपये की लागत से छोडे जाने वाले टैंडरों में परिषद अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से धाधलेबाजी करने का मामला प्रकाश

में आया है। बताया जा रहे है कि राजनैतिक दबाव के चलते भी अधिकारी कम रेटों के बजाय ज्यादा रेटों पर टैंडर छोडकर अपने चहेतों को मोटा मुनाफा कमाने में लगे हैं। टैंडरों में चल रही इस धांधलेबाजी के कारण अधिकारी नगर परिषद को लाखों रुपये का चूना लगाने में लगे हैं। इस मामले की शिकायत शहर के लोगों ने जिला नगर आयुक्त से मामले की जांच कर टैंडरों को कैंसिल कराने की मांग की है। एक ओर जहां जिला व अन्य जिलों की नगर परिषदों में धांधलेबाजी के मामले आए दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं वहीं होडल नगर परिषद भी इन धांधलेबाजी से अछुती नहीं है। ऐसा ही एक मामला नगर परिषद द्वारा हाल ही में शहर के वार्डों में विकाश कार्य के लिए छोडेगए करोडों रुपये के टैंडरों में धांधलेबाजी का जिला नगर उपायुक्त कार्यालय तक पहुंच गया है। होडल निवासी टेकचंद ने जिला नगर परिषद कार्यालय में दी शिकायत में कहा कि होडल नगर परिषद की ओर से वार्डों में विकाश कार्य के लिए 28 जनवरी 2021 को डाले गए थे। उसने बताया कि परिषद के पालिका अभियंता ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर कम रेटों पर कार्य करने वाली ऐजेसियों को देने के बजाय ज्यादा रेटों पर कार्य करने वाली ऐजेसियों को उन टैंडरों को देने के बजाय ज्यादा रेट भरने वाली ऐजेसियों के नाम वह टैंडर खोल दिए। उन्होंने शिकायत में बताया कि नगर परिषद अधिकारी अपने चहेतों व स्वंय को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य ऐजेंसी मालिकों के कागजातों के कमियां बताकर उनकी फाइल को आगे जाने से पहले ही रोक देते है। परिषद अधिकारी अपने व चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए कम रेटों के बजाय रेटों में टैंडर देकर परिषद के राज्वय को भी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचने में लगे हैं। टेकचंद ने नगर उपायुक्त को शिकायत देकर मामले की जांच करने व ज्यादा रेटों पर खोले गए टैंडरों को रद्द कराने की मांग की है। क्या कहती हैं जिला नगर आयुक्त:- जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता का कहना है कि उनके पास जो शिकायत आई है उनकी जांच के आदेश विभागीय एक्सियन को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक्सियन से रिपोर्ट उन्हें अभी मिली नहीं है जैसे ही रिपोर्ट मिलती है उनके बाद ही वह कोई कार्यवाही अमल में लाएंगी।

Comments


Upcoming News