स्कूल ट्विनिंग प्रोग्राम में बीवां के बच्चो ने मारी बाजी

Khoji NCR
2021-02-17 11:09:04

नूंह, सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम के तहत जिले में स्कूल ट्विनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय मिडिल स्कूल रेहना से 10 लडक़े व 10 लड़कियों को जिले के सबसे खुबसूरत स्कूल राजकीय मि

िल बीवां में आना था। इस कार्यक्रम के लिए एबीआरसी राजन ने कार्यक्रम में मुख्यतिथि रहें। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में सबसे पहले रस्सा कस्सी से शुरुआत हुई जिसमें बीवां की टीम ने जीत हासिल की इसके बाद नींबू चम्मच दौड़ में भी बीवां के बच्चो ने बाजी मारी जिसमे प्रथम स्थान लखमीचंद 8वी कक्षा, द्वितीय इमरान 7 वीं कक्षा ओर तृतीय गुलअफशा आठवीं कक्षा ने प्राप्त किया। तीसरी श्रेणी में बोरी दौड़ में भी बीवां के बच्चे रेहना के बच्चों पर भारी रही जिसमे प्रथम स्थान पर सुमैया छठी कक्षा वह द्वितीय स्थान पर सादिका आठवीं कक्षा और तृतीय स्थान पर इमरान सातवीं कक्षा ने बाजी मारी। वहीं मटका दौड़ में भी बीवां के बच्चे रहना के बच्चों पर भारी पड़े जिसमें सदिका आठवीं कक्षा प्रथम स्थान रही गुलफशा आठवीं कक्षा द्वितीय स्थान पर रही वही सुमैया सातवीं कक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। व अंत में सुलेख प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान जारा कक्षा आठवी (राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां) ने अर्जित किया व द्वितीय स्थान पर सबीना सातवीं कक्षा बीवां रही जबकि तृतीय स्थान सातवीं कक्षा रेहना रहीं। कार्यक्रम के आखिर में सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने बीवां स्कूल के बच्चों व समस्त अध्यापकों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की काफी सरहना की व सभी बच्चो को ईनाम वितरित किए जिससे बच्चो का उत्साह देखने लायक था। मास्टर हासिम ने कहा कि शिक्षा विभाग को इस प्रकार के कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए ताकि बच्चो के साथ-साथ अध्यापकों को भी दूसरे विद्यालय व अन्य अध्यापकों से मिलने का मौका मिले ओर वो सभी एक दूसरे के साथ अपनी शिक्षा गात्विधिया सांझा कर सके।

Comments


Upcoming News