नूंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में 22 फरवरी (सोमवार) को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में आईटीआई
पास डिप्लोमा पास, बारहवीं स्नातक पास व जिन प्रार्थियों हरियाणा कौशल विकास मिशन से अल्पावधि पाठ्यक्रम किया है वे भी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि प्रार्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए विभाग की वेबसाईट WWW.hrex.gov.in पर पंजीकरण करके रोजगार मेले में भाग ले सकता है तथा रोजगार मेले के दिन भी अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 12 कम्पनीयां भाग ले रही है। उन्हेांने सभी बेरोजगार युवाओं से आह्वïान किया है कि 22 फरवरी को प्रात: 09:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूंह में उपस्थित हो सकते है। उन्हेांने बताया कि जरुरी दस्तावेज जैसे बॉयोडाटा, दसवीं की मार्कसीट, बारहवीं की मार्कशीट, आईटीआई फाईनल मार्कशाीट, आधार कार्ड(अनिवार्य), चार पासपोर्ट फोटो लेकर आए।
Comments