श्रीनगर, : वादी में मजबूत होती लाेकतंत्र की जड़ों और सुधरते हालात का जायजा लेने पहुंचे 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का मागाम बडगाम पहुंचने पर कश्मीरी परंपरा के मुताबिक स्वागत हुआ। विदेशी राजनयिक
ों ने स्थानीय ब्लाक विकास परिषद और जिला विकास परिषद के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लाेगों के साथ भी बातचीत कर, कश्मीर की जमीनी हालात की सच्चाई को जाना। मागाम में विदेशी राजनयिकों का स्वागत जिला विकास परिषद बडगाम के चेयरमैन नजीर अहमद खान ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायक विकास परिषद और ब्लाक विकास परिषद के सदस्य भी मौजूद थे। नजीर अहमद खान ने विदेशी राजनयिकों को संबोधित करते हुए उन्हें कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद आए बदलाव, हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनावों व उनमें जनता की भागीदारी से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पंचायत राज व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रशासन द्वारा आमजन तक प्रशासनिक पहुंच बनाने के लिए शुरु किए गए गांव की ओर, ब्लाक दिवस जैसे कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया।प्रतिनिधिमंडल में शामिल इटली और फ्रांस के राजनयिकों ने बडगाम और मागाम के कई स्थानीय लाेगाें से भी बातचीत की। पीएजीडी के डीडीसी सदस्य नहीं मिल पाए विदेशी राजनियकों से विदेशी राजनयिकों के बडगाम दौरे को लेकर विवाद पैदा हो गया है। बडगाम जिला विकास परिषद के डिप्टी चेयरमैन नजीर अहमद जाहरा ने आरोप लगाया है कि सिर्फ चेयरमैन व उनके चहेते साथियों को ही विदेशी राजनयिकों से मिलने दिया गया है। उन्हें व उनके अन्य साथियों को पुलिस ने राजनयिकों के दौरे के दौरान कथित तौर पर हिरासत में रखा। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया। नजीर अहमद जाहरा ने कहा कि बडगाम जिला विकास परिषद में उन्हें व नेकां के छह सदस्यों का शौरा-ए-अफाक में पुलिस ने कथित तौर पर नजरबंद रखा। एक अन्य साथी को एक होटल में कैद रखा। पीएजीडी से संबधित अन्य दो सदस्यों को उनके घरों में नजरबंद रखा गया। सिर्फ जिला विकास परिषद बडगाम के चेयरमैन नजीर अहमद खान व उनके कुछ साथियों को ही विदेशी राजनियकों से मिलने दिया गया।
Comments