स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे कील-मुंहासों, दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो रोज़ाना रात को सोने से पहले नॉर्मल पानी से करें चेहरे की सफाई। फेसवॉश से चेहरा साफ करें और फिर मुंह में हवा भरकर पान
के छीटें मारें। इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होता है जो चेहरे पर होने वाली समस्याओं से बचाता है। कुछ हफ्तों के लगातार इस्तेमाल के बाद ही आपको इस घरेलू नुस्खे का फर्क नजर आने लगेगा। तो आइए जानते हैं इस ब्यूटी रूटीन के और क्या-क्या फायदे हैं। बढ़ती है स्किन की चमक चेहरे की चमक को बढ़ाने और बनाए रखने के लिए ठंडे पानी से चेहरा धोने की आदत डालें रात को सोने से पहले। ठंडे पानी से चेहरा फ्रेश नजर आता है जो गुनगुने पानी से मुमकिन नहीं। ठंडे पानी से चेहरे की सफाई करने से स्किन का टेक्स्चर भी बूस्ट होता है। चेहरे की सूजन से मिलती है राहत सोकर उठने के बाद अगर आपका भी चेहरा सूज़ा हुआ दिखाई देता है तो इस प्रॉब्लम का सिंपल सॉल्यूशन है रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से चेहरे पर छींटे मारना। स्किन पोर्स की होती है अंदरूनी सफाई स्किन पोर्स पर गंदगी, पॉल्यूशन जमा होने के वजह से कील-मुंहासों के अलावा अन्य दूसरी स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं। ऐसे में ठंडे पानी से चेहरा धोना काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। पोर्स की अंदरूनी सफाई करने के साथ ही ये पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी दूर करता है। स्किन रहती है लंबे समय तक हेल्दी और यंग अगर आप लंबे समय तक खूबसूरत और जवां नज़र आना चाहती हैं तो इस ब्यूटी रूटीन को आज से ही शुरु कर दें। नहाते वक्त और सोने से पहले ठंडे पानी से करनी है चेहरे की सफाई। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिलता है।
Comments