बेखौफ घूम रहे बाजारों में हथीन / माथुर : जिला में कोरोना के मरीजों की संख्या में बेशक लगातार इजाफा होने लगा है। लेकिन हथीन के लोगों में कोरोना का जरा भी भय दिखाई नहीं दे रहा। जिसका प्रत्यक्ष प्
माण दुकानदारों व ग्राहकों को बेखौफ होकर बिना फेस मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का पालन न करते हुए दिखाई देना है। हैंड ग्लव्स व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना तो दूर की बात है। प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह है कि गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों के बावजूद भी बिना फेस मास्क वाले लोगों के चालान नहीं काटे जा रहे हैं। यदा कदा पुलिस सडक के किनारे खडे होकर मास्क लगाए बिना वाहन चलाने वाले 5 - 7 चालकों के चालान काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। जबकि नगरपालिका प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे बेठा हुआ है। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरते हुए है। जिसके चलते ग्राहकों व दुकानदारों में न तो कोरोना का और न ही प्रशासन का जरा भी खौफ है। 99 प्रतिशत दुकानदारों के चेहरे पर मास्क देखने को नहीं मिलेगा। जो एक प्रतिशत दुकानदार हैं उन्होंने फॉरमल्टी के लिए मास्क लटकाए हुए हैं। यही स्थिति ग्राहकों की है। दुकानों में ग्राहकों की भीड को देख कर कोई नहीं कह सकता कि कोरोना जैसी भयानक जानलेवा बीमारी का इन्हें कोई भय हो। अधिकांश लोगों का कहना है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है। खांसी , जुखाम, बुखार तो एक आम बीमारी है। यदि लोगों की यही सोच बनी रही और प्रशासन इसी तरह लापरवाह बना रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पलवल जिला में हथीन के लोग सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिलेंगे। दुकानदार नहीं करा रहे कोरोना जांच - हथीन शहर के दुकानदार कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। दुकानदारों को भय है कि यदि रिपोर्ट पोजेटिव आ गई तो स्वास्थ्य विभाग उन्हें 15 दिनों के लिए गृह एकांतवास कर देगा। जिसके कारण उनकी दुकान बंद हो जाएगी और उन्हें हजारों , लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा
Comments