पुनहाना, कृष्ण आर्य दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में तथा दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर शहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं तथा अन्य सामाजिक संगठनो
के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पुनहाना के नायब तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। बजरंग दल जिला ब्रज मंडल के संयोजक प्रेम शर्मा ने बताया कि भगवान राम के मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने वाले कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या जिन लोगों ने की है, वे सरकार व माननीय अदालत से उनके लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि रिंकू शर्मा ने हत्यारों के परिवार के लिए बुरे समय में स्वयं रक्तदान कर उनकी जान बचाई थी। परंतु फिर भी उन आतंकी मानसिकता के लोगों ने इकट्ठे होकर रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। ऐसे लोग मानवता के नाम पर कलंक है। ऐसे लोगों का सामूहिक बहिष्कार होना चाहिए तथा सरकार व कानून को ऐसे लोगों पर सख्ती से पेश आना चाहिए। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पीड़ित परिवार की अब तक कोई भी मदद नहीं की है। यहां तक की मदद की गुहार ले कर जाने वाले रिंकू शर्मा के भाई को मुख्यमंत्री ने अपने दरवाजे से धक्का देकर भगा भी दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ता भारत भूषण, डब्बू पंडित, खिलोनी राम, उमेश सैनी, राजेंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments