की हत्या के मामले में लिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Khoji NCR
2021-02-15 11:52:54

पुरानी रंजिश के चलते गांव भिडूकी में देर रात गांव के in ही कुछ लोग 25 वर्षीय एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल अवस्था में गांव के बस अड्डे पर डाल कर फरार गो गए। परिजन युवक को उपचार के ल

ए पास के अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजनों ने सोमवार को गांव भिडूकी में पहुंचकर होडल- हसनपुर मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही होडल डिएसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंच गए। डिएसपी के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या के मामले में लिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज़ गांव भिडुकी के ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को साथ लेकर सोमवार दोपहर होडल हसनपुर मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों के जाम लगाते ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी में कहा कि पुलिस जानबूझकर हत्यारों को नहीं पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों ने युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को गांव के बाहर डाल गए। जाम की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी दिनेश यादव पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया और जल्दी मामले में लिप्त आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया डिएसपी के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम को खोला और ज्यादा सुचारू रूप से शुरू हो सका। मामले में होडल डीएसपी दिनेश यादव का कहना है कि मृतक मोहित के पिता प्रहलाद की शिकायत पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच करने के बाद ही आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी।

Comments


Upcoming News