पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- दीपक गहलावत भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग दर्शन में हर प्रकार के जुआ पर अंकुश लगाती पलवल पुलिस ने एक आरोपी को पक्षियों(मुर्गो)को निर्दयतापूर्वक लडाकर ज
आ खेलने वाले एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से जुआ में लगाई गई राशि 4 हजार रूपये भी बरामद किये है। थाना उटावड प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बतलाया कि बीते दिनांक 14 फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी उटावड से कच्चे रास्ते गांव ढकलपुर वाले रास्ते पर खाली खेत के पास जगह सरेआम गोलदारा बनाकर मुर्गो को लडाकर रकम दाँव पर लगाकर जुआ खेल रहे है वा खिला रहे है। अगर मौका पर तुरन्त रेड की जाऐ तो मुर्गा सहित आरोपीयान काबू आ सकते है। जिस पर थाना में तैनात एच0सि0 पोप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके मौका पर दबिश दी गई और एक सख्स जो मुर्गा लडा रहा था को मौका से काबू किया गया तथा अन्य तमासगिर वा अन्य खिलाने वाले जंगल का फाईदा उठाकर मौका से भाग गऐ जो काबू किए गये व्यक्ति की पहचान मुस्ताक पुत्र इलियास निवासी गोयला थाना सदर तावडू जिला नूहं के रूप में हुई है। मौका से 2 मूर्गे लाल व काले रंग के जो जखमी हालत में थे, मौका पर बीड पर पडे कुल 4 हजार रूपये तथा मौका पर अन्य भागे हुऐ आरोपीयान की 5 मोटरसाईकल- HR 28E 5042 मार्का सपलैन्डर प्लस रंग काला, RJ 05 SX 3063, HR 28B 7008 मार्का सपलैन्डर प्लस, HR 52A 7983 मार्का सपलेन्डर वा HR 28D 4665 मार्का CD डिलक्स वा एक आटो CNG न0 HR 55 AF 6751 मिले को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयान के खिलाफ जुआ एंव पशु कुरूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
Comments