हथीन / माथुर : हरियाणा शिक्षा परियोजना परिषद हरियाणा व हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में चल रहा पीटीआई व डीपी व अन्य अध्यापकों की योग ट्रेनिंग के तीसरे बैच का सोमवार को दूसरा दिन जिसमें आज सुब
के सत्र में सुधीर जी पतंजलि जिला प्रभारी, सतवीर पतंजलि तहसील प्रभारी पलवल चारों मास्टर ट्रेनर बहन सीमा गौतम ,चित्रा ज्ञानचंद , व अभय पाल रावत उपस्थित रहे । सोमवार के शिविर का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हथीन दयानंद रावत ने दीप जलाकर उद्घाटन किया और संदेश दिया कि योग आज हर मानव के लिए आवश्यक है ।बच्चों को योग से जोड़ेंगे तो निश्चित रूप से उनके जीवन में परिवर्तन होगा ऐसा संदेश खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को दिया। उसके बाद योगाचार्य रामजीत गुरुजी शिष्य जिसमें सुखबीर योगाचार्य ने बच्चों के साथ योग किया । रामजीत योगाचार्य ने गीता व योग दर्शन पर व्याख्यान दिया । दोपहर बाद के सत्र में जिला युवा प्रभारी वीरपाल ने अपने व्याख्यान में यज्ञ की महत्ता बताई और देशभक्ति व भक्ति गीत के द्वारा सभी प्रतिभागियों को भावविभोर करके उनके अंदर देशभक्ति व ईश्वर भक्ति की भावना जागृत की। हुकमचंद एवं हथीन तहसील प्रभारी मास्टर बिजेन्दर सिंह भी उपस्थित रहे ।
Comments