आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्ति बनवाए गोल्डन कार्ड : डीसी

Khoji NCR
2021-02-15 10:45:44

गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रूपये तक की कैशलेस मैडिकल सुविधा खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह, 15 फरवरी उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिलाभर में लगभग 70 हज

ार लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र जन का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक अस्पताल, चार सीएचसी, एक मेडिकल कॉलेज व एक प्राईवेट हस्पतालों में सुविधा मुहैया करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटी हैं, ताकि योजना के तहत पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें। आयुष्मान कार्ड धारक को जरूरत पडऩे पर नागरिक अस्पताल व प्राईवेट पैनल अस्पतालों मेंं पांच लाख रूपए तक की धनराशि का निशुल्क उपचार लेने का पात्र है। लाभार्थी देशभर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राईवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवा सकते हैं | आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. प्रवीण राज तंवर ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 850 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया है। योजना के तहत अभी तक जिला में पात्र व्यक्तियों के ईलाज पर एक करोड़ रूपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला में सेक सूची 2011 के अनुसार परिवार 54 हजार 765 पात्र परिवार हैं। इनमें 48 हजार 440 ग्रामीण व 06 हजार 325 शहरी परिवार हैं। इन परिवारों के तीन लाख 31 हजार 05 लाभार्थी हैं। जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं। इनमें से लगभग 70 हजार लाभार्थियों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए पात्र व्यक्तियों को भी अपना गोल्डन कार्ड जल्दी ही बनवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हैं । बाक्स: -- यहां पर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड जिला नागरिक अस्पताल माडीखेड़ा, उपमंडल नागरिक तावडू जिला मेंं स्थापित 6 सीएचसी के अलावा जिला के प्राईवेट अस्पताल फैमिली हॉस्पिटल तावडू में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। पात्र व्यक्ति को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड एवम अपना PMJAY पत्र की प्रति साथ लेकर जाना होगा।

Comments


Upcoming News