रिंकू शर्मा की हुई बर्बरता हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने निकाली जन आक्रोश यात्रा।

Khoji NCR
2021-02-15 10:41:19

गुस्साए लोगों ने लाल कुआं चौक पर फूंका गया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला। सचिवालय पहुंचकर उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार को सौंपा ज्ञापन। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।- दिल्ली के

मंगोलपुरी में हुई रिंकू शर्मा की बर्बरता हत्या को लेकर जहां पूरे हिंदुस्तान के हिंदू समुदाय में भारी रोष है वहीं हरियाणा के जिले नूँह के फिरोजपुर कस्बे में हिंदू संगठनों ने सख्त रोष जताते हुए शहर के गढ़ अंदर मैं एकत्रित होकर दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला तैयार करके एक बैनर तले जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह जनाक्रोश यात्रा देवी मंदिर से होते हुए जलेबी चौक और जलेबी चौक से होते हुए लाल कुआं चौक पर पहुंची। लाल कुआं चौक पर पहुंचकर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उसके साथ ही अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि राहुल शर्मा की हुई बर्बरता के साथ हत्या यह एक निंदनीय घटना है जोकि एक समाज को गलत संदेश देता है, रिंकू शर्मा एक राम भक्त था जो कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान में चंदा एकत्रित कर रहा था जोकि असामाजिक तत्वों को उसका यह समर्पण रास नहीं आया और धारीदार चक्कू घोंंपकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। जिसके लिए पूरे हिंदुस्तान के समस्त हिंदुओं में भारी रोष है। हम सभी इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं भारत के प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति से अपने ज्ञापन में दोषी को फांसी की मांग करते हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा हिंदुस्तान में घटित ना हो तथा भारत सरकार से एक देश एक कानून लागू होना चाहिए और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक राशि की मांग करते हैं। वही तत्पश्चात सचिवालय पहुंचकर उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार को उक्त ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर महिला आत्मनिर्भर समिति के अध्यक्ष गोल्डी शर्मा, करणी सेना अध्यक्ष अंकित गुप्ता, करणी सेना उपाध्यक्ष तिलक सोनी, सुभाष साहू देव सेना, परशुराम विश्व हिंदू संगठन के राष्ट्रीय सचिव निशा सैनी, गौरव पाराशर, विकास सिंगला, शिवा सोनी, झिर मंदिर सफाई अभियान के अध्यक्ष प्रेम योगी,विश्राम प्रजापति, हितेश हरियाणा शहीद लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News