पुलवामा में शहीद सैनिकों को याद करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन|

Khoji NCR
2021-02-15 10:40:51

शिविर में 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया| पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- रोटरी क्लब (मिड टाउन) फरीदाबाद के सौजन्य से ग्रामीण युवा विकास समिति रजि. पन्हेडा खुर्द व युवा सेवा संगठन फरीदाबाद के तत्वाध

न में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों के सहयोग से पुलवामा में शहीद सैनिकों को याद करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन किया गया। शिविर में 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारम्भ विद्यायल के प्रधानाचार्य पवन चौधरी द्वारा किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि विनोद कौशिक (सीनियर. आइ.पी.एस.) उपस्थित रहे। कौशिक ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्त दाताओं का रक्तदान के प्रति उत्साह को देखते हुए उनकी खूब सराहना की। इसी के साथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज गर्ग व महसचिव डॉक्टर आशीष वर्मा, गुरदत्त सरपंच सिकरोना, अजय वशिष्ट, आर.पी. शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर सभी रक्तदाताओं को उनके नाम का समृति चिन्ह भेट कर उनका उत्साह वर्धन किया। एन.एस.एस. प्रमुख गोपाल शास्त्री ने बताया रक्तदान में न केवल पुरुषों ने अपितु महिलाओं की भी भागीदारी रही तथा सुधीर वत्स आदि युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर बड़ा सुखद अनुभव किया। एक परिवार से कई-कई लोगों ने रक्तदान में बढ़-चढकर भागीदारी दी। विशेष रहा कि एक साथ कई दम्पत्तियों ने रक्तदान किया। समिति अध्यक्ष श्याम वीर व पदाधिकारियों ने मिलकर आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर भागीरथ शास्त्री, शीशराम, कृष्ण गोपाल, नेतराम, रविशंकर, रतन मास्टर, खेमचंद, संदीप शर्मा, इंद्राज मास्टर, जे.पी. शर्मा, मदन, गंगाराम, डी.के. शर्मा, रघु वत्स, राजू, भिक्कनलाल, प्रदीप, चन्द्रभान, दीपक, सुनील शास्त्री, बिजेंदर वाइस चेयरमैन, देवदत्त वकील, मंजू, प्रियंका, संत सिंह हुड्डा उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News