कुरुक्षेत्र, 15फरवरी (सुदेश गोयल):इंद्री में हुई किसान महापंचायत रैली में जन शक्ति ओर्गेनाईज़ेशन के नेता अपने समर्थकों के साथ पहुँचे।रैली में मुख्य रूप से राकेश टिकैत,गुरनाम सिंह चढ़ूनी व रा
ेवाल ने शिरकत की। हज़ारों की संख्या में किसान इंद्री में एकत्रित हुए।आसपास के सभी ज़िलों से किसान व जनता ट्रेक्टर ट्रालीयों पर सवार होकर किसान नेताओं की बात सुनने पहुँचे।राकेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की पिछले लम्बे अरसे से देश के किसान सड़कों पर बैठे हैं किंतु देश का राजा किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा की सरकार किसानों को झाँसा देने की कोशिश कर रही है किंतु किसान व आम जनता सरकार की चालों को समझ कर बड़े शांतिपूर्ण तरीक़े से आंदोलन को जारी रखने का कार्य कर रहे हैं। प्रदीप कलतगड़िया ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों की बात सुनकर कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए।जिस देश की प्रजा त्राहि त्राहि कर रही हो उस देश में कभी शांति व समृधि नहीं रह सकती।जिस प्रकार से किसान नेता लाखों लोगों को जोड़कर आंदोलन कर रहे हैं वह क़ाबिले तारीफ़ है।किसानों के सेवादार बनकर सदैव किसानों की सेवा में हाज़िर हैं व जो भी ज़िम्मेवारी बनती है उसे पूरा करने का काम करेंगे। JSO की ओर से मुख्य रूप से गौरव बख्शी व छात्र प्रमुख शुभम ऐबला के साथ बड़ी संख्या में jso कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments