खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका से सटे गांव टगरा हकीमपुर स्थित श्री बावा लाल दयाल जी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सतगुरु बावा लाल जी महाराज का 666वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के स
थ मनाया गया। मंदिर के सेवादार लाल चंद ने बताया कि जन्मोत्सव के दिन सुबह 8 बजे सुंदरकांड पाठ किया गया, 9 बजे हवन व 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मण्डल की ओर से कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर लाल द्वारा मंदिर में अपनी हाजरी लगाई। सेवादार लाल चंद ने बताया कि दोपहर 1 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तन की शुरुआत रूपेंद्र दत्ता ने "श्रीगणेश वंदना" और स्वामी बागवान ने "मां सरस्वती वंदना" से की। राम नगर की रंजना शुक्ला ने "मईया मोरी अंगना दर्श दिखाओ" व शर्मा कालोनी की कोमल ने "जय मां कालिके" एवं टीसीरीज मशहूर गायक हेमंत शर्मा ने "गुरु वंदना, मैनू सतगुरु मिल जावे, अज रोनकां भी वेहड़े तेरे करके, मेरी पागलों में गिनती होनी चाहिए, जदों खुशियां दा होवे महोल तां नचना जरूर चाहिदा, बावा लाल जिनका नाम है" तथा माता रानी के भजन गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय समाजसेवक घनश्याम दास चौधरी और समाजसेविका संगीता चौधरी ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंदिर के पुजारी दिवेन्द्र प्रसाद चमोला द्वारा पूजा अर्चना व आरती करवाई गई। सांय के समय भक्तों ने केक काटकर बावा लाल दयाल जी महाराज जी का जन्मदिन मनाया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंद्रजीत गुलाटी, लाल चंद, सुशील शर्मा पिंजौर, चिराग शर्मा, अशोक दत्ता, विकास, सुशील शर्मा कालका, सतीश कोहली, निष्चल, नीलम मल्होत्रा, नीलम रानी आदि ने अपना पूरा सहयोग किया।
Comments