तावडू में पुलवामा हमले के शहीदों को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

Khoji NCR
2021-02-14 11:50:33

तावडू, 14 फरवरी (दिनेश कुमार): आज ही के दिन पुलवामा में हुए हमले की दूसरी बरसी पर क्षेत्रवासियों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। पुलवामा हमले में देश के 4० वीर सपूत शहीद हुए

े। श्रीनगर से 3० किलोमीटर दूर अवंतीपुरा क्षेत्र के लाटू मोड़ पर जैश-ए-मौहम्मद के आतंकियों ने इस फियादीन हमले को अंजाम दिया था। आज उन वीर सपूतों को देश नमन कर उन्हें याद कर रहा है। क्षेत्रवासी महेन्द्र सिंह, राजकुमार, मास्टर कर्मवीर, एडवोकेट डीके अग्रवाल, पंजाबी समाज के प्रधान प्रमोद आहुजा, योगराज पुल्यानी, दशरथ मक्कड, सुंदर लाल, प्रधान अली नंबरदार, जाकिर हुसैन, आसू खान, विनोद कुमार, बलवान सिंह, सचिन कुमार, एडवोकेट दीपक सतीजा आदि ने कहा कि पुलवामा हमले का बदला तो सरकार बालाकोट में जवाबी हमला कर ले लिया, लेकिन उनके परिजनों के आंसू आज भी नहीं सूखे हैं। पूरा देश आज पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। आतंकियों ने जिस प्रकार विस्फोट से भरी गाड़ी को सेना की बस से टकराया वह मंजर आज भी याद कर खून खोल उठता है। पाक सेना व समर्थित आतंकियों ने न जाने कितनी ही बार हमारे हौंसलों को चुनौती दी है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है।

Comments


Upcoming News