पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत पलवल पुलिस की हथीन गेट चौकी पुलिस ने पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला व लूटपाट करने के आरोप में दो आरोप
ियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है हथीन गेट चौकी इंचार्ज एसआई राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन मोड़ के पास रात्रि के समय पीसीआर नंबर-1 पर तैनात पुलिस कर्मी आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी जिसको हाथ से रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने पुलिसकर्मियों को मारने के इरादे से सीधी बैरिकेड़ में टक्कर मारी। कार बैरिकेड़ को तोड़ते हुए अंसतुलित होकर थोड़ा आगे जाकर रुक गई। कार सवार युवकों को काबू करने का प्रयास किया गया तो कार से दो युवक उतरे जिन्होंने डंडों से साथी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया और पीसीआर-एक के इंचार्ज एसआई पूरण सिंह की पिस्टल को छीनने का प्रयास किया। लेकिन उस समय आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। जिस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक की एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक ईएचसी खजान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। गहन जांच व तलाश के दौरान आरोपियों को हथीन से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जकारिया निवासी जराली थाना उटावड़ व जाहिद निवासी नंगला अहसानपुर बताया। आरोपियों को गहन पूछताछ व वारदात में प्रयोग डंडो की बरामदगी के रविवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Comments