पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- दीपक मंगला के प्रयास लाए रंग पलवल जिले में विकास कार्यों की सौगात में एक और नया सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार हो रहे विकास कार्यों मे
ं पलवल के लोगों की बहुत पुरानी मांग को सिरे चढ़ाते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ईस्टर्न पेरीफेरल वे केजीपी पर पेलक गांव में अलीगढ़ रोड को जोड़ने के लिए इंटरचेंज मंजूर कर लिया है जिसका धारा 3(a) के तहत डीआरओ फरीदाबाद को जमीन अधिग्रहण हेतु अधिकृत किया गया है और कार्य की ड्राइंग को भी साथ में मंजूर कर लिया गया है पलवल को जाम मुक्त करने के लिए और केजीपी का पूर्ण रूप से पलवल के लोगों के हित में इस्तेमाल करने में इस इंटरचेंज की मुख्य भूमिका रहेगी इस कार्य के लिए लोगों की विशेष मांग पर मुख्यमंत्री के तत्कालिक राजनीतिक सचिव व वर्तमान विधायक दीपक मंगला काफी दिनों से प्रयासरत थे दीपक मंगला के प्रयास व केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के विशेष सहयोग से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशेष रुचि दिखाई और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ निरंतर कार्य को पूर्ण करने के लिए संपर्क बनाए रखा जिसकी बानगी आज पलवल को सौगात के रूप में मिली इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने स्थानीय सांसद कृष्ण पाल गुर्जर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विशेष आभार जताया है उन्होंने बताया की इस कार्य के पूर्ण होने से उत्तर प्रदेश से आने वाले भारी वाहन इंटरचेंज के माध्यम से पलवल के बाहर से ही निकल जाएंगे और पलवल जाम मुक्त होगा। इस अवसर पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंगला, किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश बैंसला ने खुशी ज़ाहिर की।
Comments