हथीन/माथुर : भाजपा विधायक प्रवीण डागर द्वारा हथीन विधानसभा के गांव मंडोरी व महेशपुर में विधायक निधि 18 लाख 24 हजार व 19 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बनने वाले बारात घर के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़
र शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से हथीन क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज गांव मंडोरी व महेशपुर में विधायक निधि से लगभग का 40 लाख लागत से दोनों बारात घर बनाए जाएंगे। इससे पहले विधायक निधि के 5 करोड रुपए मेरे द्वारा हथीन विधानसभा के विभिन्न गांवों के विकास कार्यों में आवंटित कर दिए गए हैं। जिनमें से कुछ का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के अपने नारे पर काम कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को प्रत्यक्ष रूप से सरकारी नीतियों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है ताकि समाज का कोई व्यक्ति विकास की इस दौड़ में पिछड़ व छूट ना जाए। किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी हथीन क्षेत्र में दिया जा रहा है। रजवाह के टेल तक पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे हथीन की जनता ने 5 वर्ष के लिए चुना है, 5 वर्ष अपने क्षेत्र की सेवा करूंगा और हथीन क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र इन 5 वर्षों में प्रदेश में अपना एक अलग स्थान रखेगा यह मेरा प्रयास है। इस अवसर पर विधायक हथीन के साथ प्रताप सरपंच गांव मंडोरी, करण सिंह पूर्व सरपंच मंडोरी, कल्लू सरपंच महेशपुर, सुनील वकील, बुद्धि, मनोज पंच, नरेश, सतीश डागर एडवोकेट, लीलू, करतार डागर घुंडीलाल बढा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments