हथीन/माथुर : बहीन थाना क्षेत्र अंर्तगत पहाडी मोड पर एक बंद बॉडी के कंटेनर को ओवरटेक कर दो बुलेरो गाडियों में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रोककर गाडी का शीशा तोड चालक के साथ मारपीट की और चा
क व परिचालक को बंधक बनाकर गाडी को लूट ले गए। इस बीच बदमाशों ने चालक व परिचालक के ऊपर कंबल डाल दिए और मेवात के गांव बीसरू में ले जाकर कंटेनर का लॉक तोड उसमें से कुछ सामान बुलेरो गाडी में लाद लिया। इस बीच कुछ बदमाश चालक व परिचालक के पास अवैध हथियारे ताने खडे रहे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं बल्कि बदमाशों ने चालक और परिचालक से मोबाइल, एटीएम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज भी लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद गाडी को मेवात के नूंह जिला अंर्तगत कस्बा पुन्हाना में छोडकर फरार हो गए। चालक व परिचालक ने जैसे तैसे अपने आपको बंधन मुक्त किया और गाडी मालिक व फ्लिपकार्ट कम्पनी के प्रबंधकों को घटना की जानकारी दी। जिस पर वे मौके पर पहुंचे और पुन्हाना थाना में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए। लेकिन घटना स्थल बहीन थाना क्षेत्र का होने के कारण पुन्हाना पुलिस ने उन्हें बहीन थाना भेज दिया। बहीन थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कंटेनर चालक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिला अंर्तगत थाना सिकोहाबाद अंर्तगत गांव गोविंदपुर निवासी अंकुश की शिकायत पर 7-8 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 395, 397 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई खेमचंद ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने सम्भावना व्यक्त की कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच अधिकारी खेमचंद ने बताया कि उक्त कंटेनर में फिल्पकार्ट कम्पनी का माल लदा हुआ था, जिसकी कोलकत्ता में डिलीवरी होनी थी।
Comments