पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-02-13 12:03:27

होडल, 13 फरवरी, डोरीलाल गोला हसनपुर थाना पुलिस ने थाने में शिकायत मिलने पर बातचीत करने गांव में पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने, फोन लूटने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश

में आया है। थाना पुलिस ने पुलिस कर्मियों की शिकायत पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण महिला-पुरूषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हसनपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र ने जानकारी में बताया कि पलवल निवासी देवेंद्र व बहीन निवासी इंद्रपाल रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने गांव चडीगढ का नगला में लगभग आठ-नौ एकड जमीन ली हुई है। उन्होंने बताया कि उसकी जमीन पर गांव निवासी महेंद्र व जबरदस्ती हर साल फसल की बुवाई व कटाई करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडित की शिकायत पर जब थाने के कुछ पुलिस कर्मियों ने गांव में जाकर महेंद्र व उसके परिवार के लोगों से बातचीत करनी शुरू कर तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस कर्मियों ने थाने में फोन करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस कर्मी का मोबाइल भी लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कर्मी ग्रामीणों से जान बचाकर थाने में पहुंचे और उन्होंने आपबीती बताई। पुलिस ने पीडित पुलिस कर्मियों के शिकायत पर महेंद्र, सुरेंद्र, महाबीर, तोताराम, होइलाल, राजू, भीम, रेवती, सुमन व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में लिप्त सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Comments


Upcoming News