तावडू में अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा, एसडीएम।

Khoji NCR
2021-02-13 12:01:11

तावडू, (दिनेश कुमार): शहर में जाम की समस्या को लेकर गांव डिढ़ारा बाईपास से लेकर सोहना रोड़ बाईपास तक सडक़ पर लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा किया हुआ है। शहर को कब्जामुक्त करने के लिए लोक नि

्माण विभाग व राजस्व विभाग ने निशानदेही भी की थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। शहर में आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान थे, तो शहरवासियों ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर तत्कालीन एसडीएम व लोक निर्माण विभाग को लिखित शिकायत दी थी। जिस पर एसडीएम नरेश कुमार के निर्देश पर लगभ 2 लाख रूपए खर्च कर निशानदेही की गई। सडक़ की निशानदेही पर पता चला कि लोगों ने कहीं 2० तो कहीं 25 फिट ज्यादा भूमि पर पक्का निर्माण किया हुआ है। जिस पर विभाग ने निशानदेही की थी। लेकिन अब काफी दिन बीत जाने पर यह निशान धुंधले पडऩे लगे हैं। फील्ड कानूनगो ओम प्रकाश ने बताया कि अवैध कब्जा होने से शहर में जाम की समस्या होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि जल्द की पैमाईश की रिपोर्ट आ जाएगी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। वहीं एसडीएम ब्रम्हप्रकाश ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही कार्रवाई कर अवैध निर्माण शहर से हटाया जाएगा।

Comments


Upcoming News