खोजी/चिराग गोयल फ़िरोजपुर झिरका:- मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के पूर्व चेयरमैन एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक नुहं में आइडियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन
र खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये सोनीपत में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाकर एक ऐतिहासिक काम किया है। इसलिये आज हरियाणा का नौजवान खेल के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर रहा है। खुर्शीद राजाका चेयरमैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद छः करोड़ की पुरस्कार राशि और नौकरी देकर खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को ना सिर्फ सरकारी नौकरियां दी हैं बल्कि कुश्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट व योगेश्वर दत्त और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को राजनीति में लाकर हरियाणा के खिलाड़ियों का हर तरीके से मान बढ़ाया है। मनोहर सरकार ने ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को प्रदेश का खेल मंत्री बनाकर यह साबित किया है कि बीजेपी सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देती है। भाजपा नेता खुर्शीद राजाका ने कहा कि जल्दी ही मेवात में सभी जिला खेल एसोसिएशन का पुनर्गठन करके खेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार नुहं जिला मुख्यालय पर एक खेल स्टेडियम बनवा रही है जिसमें मेवात की खेल प्रतिभाओं को अच्छी कोचिंग देकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबला के लिये तैयार किया जायेगा ताकि मेवात का नाम रौशन कर सके। मुख्य अतिथि खुर्शीद राजाका ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर जूस के पैकेट्स बांटते हुए नसीहत दी कि कोई भी काम केवल टाइम पास करने के मकसद से नहीं बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के मकसद से करना चाहिये।इस मौके पर ज़ाहिद टाई, नदीम सलम्बा, सद्दाम मुरादबास, हारिश मुरादबास, खालिद मालब,शेर खान मालब, शाहरुख व शैकुल राजाका, आमिर आकेड़ा, जयभगवान नुहं और आरिफ नलहड़ सहित काफी दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
Comments