पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- थाना हसनपुर इलाका स्थित चंडीगढ़ का नंगला में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला करने व पुलिसकर्मी का फोन छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले मे
ं आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एएसआई आस मोहम्मद ने बताया कि चंडीगढ नंगला में पलवल निवासी देवेंद्र कालडा व बहीन निवासी इन्द्रपाल रावत पुत्र भगवान सहाय रावत ने कुछ जमीन ली हुई है जिसे वह वहां के लोगों को पट्टे पर दे आता है। लेकिन गांव के कुछ लोग उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। बीती शाम को कुछ लोगों ने जमीन पर अपना कब्जा करना चाहा तो जमीन मालिक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर लाठी, डंडो, कस्सी आदि से हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी का फोन छीन लिया गया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 9 लोगो महेंद्र, रेवती पत्नी महेंद्र, सुंदर, महावीर, तोताराम, सुमन पत्नी सुंदर, भीम सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी की गिफ्तारी नहीं हो पाई।
Comments