हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए बनाएं योजना: डा.नागपाल

Khoji NCR
2021-02-12 12:00:23

अतिरिक्त उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा नूंह 11 फरवरी( ) अतिरिक्त उपायुक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत हर घर

तक पेयजल मुहैया करवाने बारे बैठक का आयोजन हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं और निर्धारित समयावधि में कार्य संपन्न करवाएं ताकि नागरिकों को समुचित पीने का स्वच्छ पानी मिल सके। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के माध्यम से प्रत्येक गाँव में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है ताकि ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में बताया जा सके और उन्हें 2022 तक पंचायतों को सप्लाई स्कीम दी जा सके। इसके लिए निरंतर प्रत्येक गाँव के अंदर बनी जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को साथ लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं और उन्हें पाने की गुणवत्ता और पानी को कैसे सप्लाई करनी है उसकी जानकारी पूर्ण रूप से दी जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने जल जीवन मिशन के उददेश्यों व शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता जांच के बारे में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्कूलों में व गांवो में कैम्प लागकर जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के अलावा पेयजल की गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि भविष्य में विद्यार्थी स्वयं पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन कार्यक्रम की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी बचाना हम सब का कर्तव्य है। जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिले में 317 ग्राम पंचायतों में हर एक कमेटी बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि पानी के 4966 सैम्पल लिए जा चुके है। 20 हजार 120 पानी के नए कैनकैशन दिए जाने है। वर्तमान में हरियाणा सरकार हर घर को नल से जल देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की इस प्रतिबद्धता को सफल बनाने व हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में आमजन की सहभागिता बहुत अहम है। यदि आमजन को इसकी विस्तृत जानकारी होगी तो आमजन के सहयोग से इस अभियान को पंख लगाने में प्रयासरत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को सहयोग मिलेगा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग फैजल ईब्राहिम, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आ.बी. चौपड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़, सहित अन्य संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News