नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि नूंह में प्राईमरी स्कूल खोलने के लिए जिला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि वे जिला में निम्र गांवों में प्राईमरी स्कूल खोले जान
है। उपमंडल फिरोजपुर-झिरका के गांव चंद्रुकाबास, भूडवास, घटवासन, सबरस, लाठरबास, मालीबास, लटुरबास, कालूबास, खुर्बडबास, खेडाबास नगीना खंड के गांव दौलताबास, पोडियाबास, बंदरबास, शमशामबाद, खैंचातान, तावडू़ खंड के गांव शानिका,मशीत, इन्द्र कॉलोनी, पीपाका कॉलोनी, नूंह खंड के गांव उलेटा नंगला मेव गांवों में स्कूल खोलने प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि जिसका रकबा कम से कम एक एकड़ अथवा दो एकड़ होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्कूलों की कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। उन्हेांने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि जिन गांव में प्राईमरी स्कूल नही है वहां जिला प्रशासन द्वारा उन गांव में प्राईमरी स्कूलों ाोले जाएगें।
Comments