योग को घर-घर तक पहुंचाने में अध्यापकों का योगदान अहम नूंह: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, भारत स्वाभिमान तथा सुखानंद फांडेशन की ओर से लगाए जा रहे पीटीआई-डीपीई योग प्रशिक्षण शिविर के दू
रे बैच का शुक्रवार को समापन हो गया। यह प्रशिक्षण शिविर सात दिन के लिए लगाया गया था। इससे पहले सात दिन के पहले बैच का शिविर भी पूरा किया जा चुका है। शुक्रवार को शिविर में योग प्रशिक्षकों द्वारा अध्यापकों को योग की बारीकियों से अवगत कराया गया। अंतिम दिन शिविर में मास्टर ट्रैनर नीरज रानी ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों का प्रैक्टिकल एग्जाम लिया। जिसमें सभी अध्यापकों ने सूत्र नेती तथा जल नेती का प्रत्याक्ष करके दिखाया। इससे पहले शिविर में सभी अध्यापकों ने सुबह व्यायाम के बाद सूर्य नमस्कार, आसन तथा प्राणायाम का अभ्यास किया। शुक्रवार को समापन समारोह में मुख्य रूप से शामिल हुए हरियाणा योग आयोग के सदस्य मुकेश वर्मा ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के लिए यह प्रशिक्षण केवल बच्चों को सिखाने व कराने के लिए ही नहीं दिया गया है। बल्कि योग के माध्यम से स्वयं तथा अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए भी है। सरकार व हरियाणा योग आयोग की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी तथा हर व्यक्ति तक योग को पहुंचाने का लक्ष्य पूरा होगा। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डीईओ सुरेश गोरिया ने सभी अध्यापकों से कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है। बल्कि सभी के मानसिक तनाव को भी कम करता है। आज हर व्यक्ति काम के बोझ के कारण तनाव में जीवन व्यतीत कर रहा है। जिसके कारण शरीर में कई प्रकार की बीमारियां लग जाती है। इनसे बचने का एक ही आधार है कि खुद को योग से जोडा जाए। बता दें कि हरियाणा योग आयोग, भारत स्वाभिमान तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 21 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के पीटीआई व डीपीई टीचर सात-सात दिनों के तीन बैच में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब तक दो बैचों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। तीसरे व अंतिम बैच की शुरुआत 17 फरवरी से की जाएगी। इस मौके पर डीपीसी डा. अब्दुल रहमान, एपीसी डा. अभिषेक सिंह, हरीश यादव, राजेश यादव आयूष विभाग से डा. रामअवतार शर्मा, पतंजलि से मुख्य शिक्षक टै्रनर राजेश शास्त्री, सहयोग शिक्षक ज्योति यादव, लालचंद आर्य तथा कोऑर्डिनेटर जेएस सैनी उपस्थित रहे।
Comments