गांव टाई के आलम खान को किया गया सम्मानित

Khoji NCR
2021-02-12 11:18:15

खोजी एनसीआर/सोनू वर्मा नूह। आज DRDA हॉल में सीएससी ऑपरेटरों की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न सर्विसेज के बारे में वीएलई को विस्तार पूर्वक समझाया गया। गाँव टाई के सीएससी ऑपरेटर आलम ख

न को आज *इंडिया फर्स्ट इन्सुरेंस* में सराहनीय कार्य के लिए स्टेट टीम ने सम्मानित किया। आलम खान ने कोरोना काल से अब तक बहुत ही अच्छा काम किया था। जैसा कि लोगों को पेशन बनवाना,आधार कार्ड,फैमली कार्ड,राशन कार्ड,जाती प्रमाणपत्र,विकलांग सर्टीफिकेट, आदि बनाने का कार्य तेजी से किया गया गांव वालों का बहुत सहयोग मिला है। उन्होंने करो ना कॉल में भी अपना कार्य सुचारु रुप से चालू रखा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर बलविंदर जी पूरा नार्थ इंडिया देख रहे हैं, संदीप जांगड़ा जी स्टेट हैड इंडिया फर्स्ट इन्सुरेंस, शराफत जिला प्रबंधक सीएससी मेवात ,शकील अहमद जिला प्रबंधक व अलग अलग गाँवो से लगभग 100 सीएससी ऑपरेटर थे।

Comments


Upcoming News