पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 11 फरवरी :- जिले में किडनी के मरीजों की असुविधा को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेटर एवं एबल चैरिटीज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल ग्रांट के द्वारा बुध
वार को बहरोला गांव स्थित एबल हॉस्पिटल में किडनी मरीजों की सहायता के लिए रोटरी एबल डाईलेसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन रोटरी गवर्नर संजीव राय मेहरा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर मौजूद पास्ट गवर्नर विनय भाटिया, डीजीएन अशोक कंटूर, जिला सचिव मोहित आनंद, संजीव जवाहर, अमित जोनेजा, रोटरी ग्रेटर के प्रधान संजय चंडोक, संजय गेरा, संजय गुप्ता, नरेश मलिक, दलीप वर्मा, एस श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष, गुरमुख व एबल हॉस्पिटल के संस्थापक खुल्लर मौजूद रहे। धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी की तरफ से एबल अस्पताल में खोले गए इस डाईलेसिस सेंटर में गरीबों को बहुत कम कीमत पर इलाज किया जाएगा और रोटरी आगे भी इस प्रकार के कार्यों के लिए प्रयासरत रहेगा की गरीब लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।
Comments