जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने कुरूक्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोपी किया गिरफ्तार । थाना शहर थानेसर पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप में जसमेर सिंह
ुत्र सुरजीत सिंह वासी अजराना कलां को गिरफ्तार किया है । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चंद्र ने दी| यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी 2021 को महेन्द्र सिंह तंवर पुत्र भरत सिंह वासी इन्द्रा कालोनी नजदीक अंकुर नर्सिंग होम कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह जिला कुरूक्षेत्र की अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता है । दिनांक 11 फरवरी 2021 को करीब 02 बजे अपने अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अपने चैम्बर के सामने पार्क में धुप सेंक रहा था। उसी समय जसमेर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी अजराना कलां पीछे से हाथ में गंडासा लिये हुए आया जिसने जान से मारने की नियत से उस पर गंडासा से वार किया । जो उसके सिर पर न लग कर बाईं टांग के गोडे पर लगा। उसने दोबारा वार किया जिससे वह संभल गया जिसका शोर सुनकर काफी लोग इक्टठा हो गये। जिसको उसके अन्य साथी वकीलों ने गंडासे सहित काबु कर लिया । सुचना मिलते ही प्रबंधक थाना शहर थानेसर उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, ईन्चार्ज चौंकी सैक्टर-7 सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार अपनी टीम सहित तुरन्त मौका पर पंहुच कर आरोपी को काबु किया । जिसके विरुद्ध हत्या करने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पुछताछ पर पता चला कि उसका पहले से एक झगडा क्षत्रिय महासभा के सम्बन्ध में माननीय हाईकोर्ट में चल रहा है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत के आदेश से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जांच जारी है ।
Comments