सुभाष कोहली। कालका। राजकीय सरकारी महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मालिक ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा शिक्षा उच्चतर विभाग द्वारा राजकीय सरकारी एवं अर्ध-सरकारी महाविद्यालय
ं के प्रवेश हेतु तारीख 20 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसंबर 2020 तक कर दी गई है। जो छात्र-छात्राएं बी०ए प्रथम, बी०कॉम प्रथम, बी०एस०सी प्रथम व बी०सी०ए प्रथम में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय कालका में इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा है। यहां के प्राध्यापक कर्तव्यनिष्ठ एवं सुयोग्य हैं। स्मार्ट क्लासरूम है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है। शिवालिक की तलहटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय कालका आकर्षण का केंद्र है।
Comments