स्थानीय अदालत के आदेश पर साकरस के युवक के खिलाफ पुलिस ने 12 साल बाद किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।

Khoji NCR
2021-02-11 12:29:34

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। फिरोज पुर झिरका सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट परवीन कुमार के आदेश पर फिरोज पुर झिरका शहर पुलिस ने साकरस गांव के एक युवक के खिलाफ जानबूझ कर धोखाधड़ी कर जमीन हड़प

े का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की गई है। शिकायत कर्ता अब्दुल गफ्फार निवासी साकरस ने बताया कि अगस्त 2008 को उनके साथ जान बूझ कर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने की शाजिस रची गई थी। उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नही हुई थी उसके बाद फिरोज झिरका अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। उस शिकायत पर एस डी जे एम परवीन कुमार की अदालत ने फिरोज पुर झिरका पुलिस को आरोपी अब्दुल सत्तार पुत्र हजर खा निवासी साकरस के खिलाफ साजिश रच कर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। फिरोज झिरका थाना पुलिस के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की है।

Comments


Upcoming News