लूटपाट, छीना-झपटी के आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में संलिप्त सहआरोपी पुलिस शिकंजे में, भेजा जेल

Khoji NCR
2021-02-11 11:53:19

हथीन/माथुर : थाना चांदहट प्रभारी इंस्पैक्टर रामचन्द्र के नेतृत्व में जिले में संगीन अपराधों लूट व छीना झपटी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर गिरफ

्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चांदहट व शहर पलवल के क्षेत्र विशेषकर केजीपी मार्ग व शहर क्षेत्र में कटटे की नोंक पर बुलेट सवार दो युवकों द्वारा बीच-बीच में लूट व छीना-झपटी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके कारण पीडितों की शिकायत पर थाना चांदहट में 5 तथा थाना शहर पलवल में एक मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस अपराधियों की धरपकड में पूरी मेहनत से लगी हुई थी। जो इसी दौरान थाना चांदहट प्रभारी इंस्पैक्टर रामचन्द्र को सूचना प्राप्त हुई कि वारदात में संलिप्त आरोपी सुनिल उर्फ पगला निवासी गांव भैंसरावली थाना तिगांव जिला फरीदाबाद नीमका जेल में अन्य मामले में बंद है। जिस पर आरोपी को प्रोडक्सन वारंट पर लाकर पहले थाना चांदहट पुलिस ने तथा बाद में थाना शहर पुलिस ने आरोपी को मुकदमों में शामिल जांच कर पेश अदालत करके जेल भेज दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुनिल उर्फ पगला की गिरफ्तारी के दौरान जांच में पाया गया कि आरोपी जिस देशी कटटे तथा बुलेट का वारदात में प्रयोग करते थे, उनको पहले ही सैक्टर-30 सीआईए फरीदाबाद ने लूट की वारदात के दौरान आरोपी से बरामद कर लिया था। जिस संबंध में थाना छायंसा में मुकदमा दर्ज है। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी सुनिल उर्फ पगला अपनी बुआ के लडके सुनिल उर्फ भूरा निवासी गांव अच्छेजा थाना हसनपुर के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। तभी से पलवल की पुलिस आरोपी सुनिल उर्फ भूरा की तलाश में पूरी लग्न के साथ लगी हुई थी कि थाना चांदहट प्रभारी इंस्पैक्टर रामचन्द्र को सूचना मिली कि आरोपी सुनिल उर्फ भूरा भी नीमका जेल में बंद है। जिस पर आरोपी को प्रोडक्सन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सुनिल उर्फ पगला व सुनिल उर्फ भूरा की गिरफ्तारी उपरान्त लूट की वारदातों पर लगाम लगा है।

Comments


Upcoming News