दो सचिवों और शिकायतकर्ता को एडीसी ने जांच के लिए किया तलब हथीन/माथुर : जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव गढी विनोदा की पंचायत फण्ड में हुई आर्थिक अनियमितताओं एवं गबन के द्रष्टिगत सम्बंधित सर
ंच से वसूली करने के निर्देश खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को दिए हैं। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को लिखित निर्देशों में कहा गया है कि पद से हटाए गए सरपंच बलजीत से गबन की राशि की वसूली पंचायत राज अधिनियम के तहत की जाए। इसके अतिरिक्त उक्त हटाए गए सरपंच के खिलाफ आपराधिक मामला भी चलाया जाए। उक्त गांव में 84 लाख रुपए की अनियमितताओं की रिपोर्ट हथीन एसडीएम वकील अहमद ने जिला उपायुक्त नरेश नरवाल को भेजी हुई है। इस बीच अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने उक्त गांव में सेवारत रहे दो सचिवों जय भगवान एवं छतर सिंह को तलब किया। शिकायतकर्ता महेंद्र प्रताप को भी बुलाया गया। अब आगामी 26 फरवरी को अतिरिक्त उपायुक्त सचिवों से आर्थिक अनियमितताओं के बारे में जांच करेंगें। हथीन के डीएसपी रतनदीप बाली ने बताया कि सम्बंधित गांव गढी विनोदा के हटाए गए सरपंच एवं सचिव को ऑफिस में जांच के लिए बुलाया गया है।
Comments